पलामू, 15 सितंबर। जिले के तरहसी प्रखंड के टरिया में निर्माण के एक साल के भीतर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक की छत से पानी टपकने लगा है। दीवार में दरार आ गई है। शौचालय की स्थिति काफी खराब है। वायरिंग कबड़ गई है। बच्चों की जान पर मंडराते हुए खतरे को देखते हुए सेविका ने हैंडओवर से इनकार कर दिया है। बावजूद विभाग लगातार इसके लिए दबाव बन रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि नौनीहालों को पक्के भवन में शैक्षणिक कार्य कराने के लिए एक साल पहले आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण 17.50 लाख रुपये में किया गया था। हुसैनाबाद के संवेदक राकेश कुमार सिंह ने इसका निर्माण कराया था। ले‍किन निर्माण कार्य काफी घटिया किया गया है। शुरुआत में घटिया निर्माण पर विरोध दर्ज किया गया था और सुधार कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र भवन के पास मुखिया दीपक पासवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। उन्होंने नए सिरे से छत का निर्माण करने की मांग की। शौचालय ठीक कराने, वायरिंग कराने और संपर्क मार्ग बनाने का आग्रह प्रखंड और जिला प्रशासन से किया है।

मांग करने वालों में मुखिया के अलावा वार्ड सदस्य मनोज पासवान, चंद्र प्रकाश साव, अनुज सिंह, महानंद सिंह, शंभू कुमार, फारूक अंसारी, प्रसाद महतो, नासिर अंसारी, मनोज कुमार पासवान, सोनू पासवान शामिल हैं।