
पूर्वी सिंहभूम, 2 अक्टूबर । पूर्वी सिंहभूम जिले में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा एनएच-49 पर रंगड़ो पुलिया के पास हुआ। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मौदा गांव निवासी सोमनाथ मुंडा और डोमजुड़ी पंचायत के ईंटामुड़ा गांव निवासी धोनी पातर एक ही बाइक पर सवार होकर खंडामौदा गांव में आयोजित दुर्गा पूजा और ओड़िया यात्रा देखने जा रहे थे। इसी दौरान रंगड़ो पुलिया के समीप सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर बहरागोड़ा थाना शंमकर प्रसाद कुशवाहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को एनएचआई एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने सोमनाथ मुंडा को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल धोनी पातर को प्राथमिक उपचार के बाद पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर किया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, बहरागोड़ा पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है और हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए प्रयास जारी है।