
सरायकेला, 18 सितंबर। सरायकेला-खरसावां पुलिस ने चोरी और गुमशुदा कुल 109 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए। बरामद मोबाइलों का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 22 लाख रुपये आंका गया है।
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज शिकायतों, सीईआईआर पोर्टल (CEIR Portal) से प्राप्त सूचना और तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइलों की ट्रैकिंग कर यह सफलता हासिल हुई।
बरामद मोबाइलों को टाउन हॉल, सरायकेला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यक्तिगत रूप से उनके धारकों को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि मोबाइल फोन के चोरी या गुम होने पर तुरंत नजदीकी थाना और सीईआईआर पोर्टल पर इसकी जानकारी दें।
पुलिस ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया सरल और प्रभावी है। इससे मोबाइल की ट्रैकिंग और बरामदगी में तेजी आती है।