
कोलकाता, 26 सितम्बर। बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलकाता में हिन्दी दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कार्यों में इसके व्यापक उपयोग को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में हास्य एवं व्यंग्य कवि डॉ. गिरिधर राय आमंत्रित थे। उन्होंने अपने हास्य-व्यंग्यपूर्ण काव्य पाठ के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
समारोह में यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) सत्येंद्र शर्मा और बैंक ऑफ इंडिया, कोलकाता अंचल के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) निरंजन बरनवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ने अपने संबोधन में राजभाषा हिन्दी को कार्य-संस्कृति का अनिवार्य अंग बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रतीक कुमार दास ने की। उन्होंने राजभाषा के महत्व तथा महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
हिन्दी माह के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन, हिन्दी सामान्य ज्ञान, बैंकिंग शब्दावली एवं अनुवाद प्रतियोगिता आदि के विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। साथ ही, कोलकाता स्थित विभिन्न बैंकों के स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा आयोजित ऑनलाइन राजभाषा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह का संचालन प्रबंधक (राजभाषा) ज्योति गुप्ता ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि राजीव मोहन अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसटीसी कोलकाता के संकाय सदस्य, प्रशिक्षणार्थी, अन्य बैंकों के एसटीसी प्रतिनिधि एवं बैंक ऑफ इंडिया, हावड़ा अंचल के प्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।