
नई दिल्ली/बेंगलुरु, 20 सितंबर। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को कहा कि मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत केंद्र सरकार कर्नाटक से मूंग, उड़द, सूरजमुखी, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद करेगी, जिससे राज्य के कृषक समुदाय को बहुत लाभ होगा।
जोशी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 2025-26 खरीफ सीजन के दौरान कर्नाटक में उगाई गई मूंग, उड़द, सूरजमुखी, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने अब इस अनुरोध को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में चौहान का एक पत्र साझा करते हुए कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार ने अब इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।” उन्होंने कहा कि पीएसएस के तहत केंद्र सरकार कर्नाटक से 38,000 मीट्रिक टन मूंग, 60,810 मीट्रिक टन उड़द, 15,650 मीट्रिक टन सूरजमुखी, 61,148 मीट्रिक टन मूंगफली और 1,15,000 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद करेगी।
जोशी ने कहा कि यह निर्णय हमारे किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह तुरंत ज़िलेवार ख़रीद केंद्र स्थापित करे और पूरे राज्य में खरीद प्रक्रिया शुरू करे। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके समय पर दिए गए सहयोग और किसान-हितैषी फैसले के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं, जिससे कर्नाटक के कृषक समुदाय को बहुत लाभ होगा।