
कोलकाता, २५ सितंबर दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में बढ़ रहे भीड़-भाड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने पहले से ही सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
सूचना के अनुसार, २७ सितंबर यानी पंचमी से हावड़ा और सियालदह शाखाओं के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे पुलिस (आरपीएफ) की तैनाती की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा और अपराध रोकने के लिए अतिरिक्त महिला आरपीएफ भी ड्यूटी पर रहेंगी।
सियालदह स्टेशन में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे ताकि पंडाल देखने आने वाले दर्शकों को असुविधा न हो। इसके अलावा एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ‘प्रफुल्ल द्वार’ का उद्घाटन किया गया है, जिससे यात्री आसानी से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।
रविवार और अन्य पंडाल दर्शन के दिनों में रातभर भारी भीड़ होना कोई नई बात नहीं है। इस दौरान ट्रेनों और मेट्रो में भीड़ रहती है। मेट्रो अधिकारियों ने भी पंडालों के दिनों में सारा रात सेवा जारी रखने की घोषणा की है।
पूर्व रेलवे के अनुसार, सियालदह और हावड़ा स्टेशन के आसपास लगभग २०० प्रमुख पंडालों को सुरक्षा कवच दिया जाएगा। इसके लिए स्पेशल आरपीएफ और ५०० महिला आरपीएफ की तैनाती होगी। भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और ६,५०० से अधिक (सीसीटीवी) कैमरों के जरिए २४ घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह और दमदम में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। विशेष जरूरत वाले दिव्यांग यात्रियों के लिए भी अलग काउंटर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा क्यूआर कोड टिकट सेवा भी चालू होगी।
पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी स्टेशन से गंतव्य तक सही किराया देकर टिकट लें और अवांछित भीड़ से बचें। ऐसा करने से यात्रा सुरक्षित और सुगम रहेगी