
पूर्वी सिंहभूम, 30 सितंबर । गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में 22 वर्षीय युवक अजय बासा उर्फ झंटू की हत्या के संबंध में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि अजय के ही मित्र संदीप प्रसाद ने तंत्र-मंत्र की साधना के तहत “सिद्धि” प्राप्त करने के लिए उसकी बलि दी। इस जघन्य कांड में संदीप समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में संदीप प्रसाद, उसका भाई, मां, जीजा और केवलटाउन निवासी मित्र भारत शामिल हैं। पूछताछ में संदीप ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से तंत्र-मंत्र की साधना करता था और पिछले तीन वर्षों से अजय की बलि देने की योजना बना रहा था।
जांच में खुलासा हुआ कि सोमवार को संदीप और उसके सहयोगी भारत ने बाजार से एक बड़ा लोहे का बक्सा खरीदा और केवलटाउन स्थित किराए के कमरे में रखा। संदीप ने अजय को “पार्टी” के बहाने वहां बुलाया। शराब पिलाकर उसे बेहोश करने के बाद आरोपितों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बक्से में बंद कर दिया।
इसके बाद रात में संदीप बक्से समेत अजय को अपने घर ले आया, जहां तंत्र-मंत्र की साधना शुरू की गई। मध्यरात्रि के करीब संदीप ने धारदार हथियार से अजय का गला रेतकर उसकी बलि चढ़ा दी। पुलिस के अनुसार, बलि के दौरान अजय के खून को पूजा में चढ़ाया गया। जब वह तड़पने लगा तो उसे घर के पास की गली में फेंक दिया गया।
अस्पताल ले जाते समय मौत
सूचना मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
अजय के पिता की मौत में भी संदीप का हाथ
पुलिस पूछताछ में संदीप ने यह भी स्वीकार किया कि एक वर्ष पूर्व उसने तंत्र-मंत्र के जरिए अजय के पिता जगदीश बासा की मौत करवाई थी। पिता की मौत के बाद उसने उनका होटल खरीद लिया था। संदीप का दावा है कि तंत्र-मंत्र की शक्ति से उसने अजय को अपने वश में कर लिया था और तभी से उसकी बलि की तैयारी कर रहा था।
परिवार में रहस्यमयी मौतें
गिरफ्तार आरोपित संदीप के परिवार में भी कई रहस्यमयी मौतें हुई हैं। पांच वर्ष पूर्व उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जबकि बहन की भी संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है।
बरामदगी
पुलिस ने घटनास्थल से लोहे का बक्सा, धारदार चाकू और पूजा सामग्री जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपितों से लगातार पूछताछ जारी है और पुलिस इस पूरे मामले के पीछे की साजिश की गहराई से जांच कर रही है।