जलपाईगुड़ी, 05 अक्टूबर । भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। जिससे न केवल लोग बल्कि लुप्तप्राय वन्यजीव भी प्रभावित हुए है। इनमें से कई वन्यजीवों के मरने की आशंका है। रविवार दोपहर जिले मयनागुड़ी के चुराभंडार में एक गैंडे का शव बरामद किया गया है।

वन विभाग का मानना ​​है कि गैंडा का शव पानी में बहकर किनारे पर आया है।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि गैंडे की डूबने से मौत हुई है। गोरुमारा वन्यजीव विभाग के एडीएफओ राजीव दे ने कहा कि गैंडे का शव बरामद किया गया है। शव परीक्षण करने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।