
सरायकेला, 6 सितंबर। जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है। रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुई बाइक चोरी की शिकायत पर पुलिस ने गहन छानबीन की और तकनीकी जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम फलतोलोडा निवासी 19 वर्षीय राकेश कोंडायता और एक नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अन्य साथी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगहों पर 10 से 15 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 06 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनके इंजन और चेसिस नंबर की पुष्टि कर ली गई है।
घटना के बाद नीमडीह थाना और कपाली ओपी स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर अपराधियों का पता लगाया गया। छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, कपाली थानेदार धिरंजन कुमार समेत शस्त्रबल शामिल थे।
सरायकेला पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।