
रामगढ़, 13 सितंबर। रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर के चैतमा गांव में शुक्रवार देर रात खुशबू कुमारी (उम्र लगभग 25 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खुशबू कुमारी के पति पंकज कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया और उतारा। हालांकि, इस दौरान उन्होंने न तो स्थानीय परिजनों को सूचना दी और न ही पुलिस को अवगत कराया। केवल ससुराल पक्ष को ही खबर दी गई।
घटना को लेकर मृतका की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि खुशबू की सास-ससुर एवं जेठ-जेठानी से बनती नहीं थी और इन्हीं लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है। वहीं, पति पंकज कुमार ने कहा कि शादी के चार साल पूरे हो चुके हैं और पत्नी को हमेशा शक रहता था कि उसका किसी अन्य महिला से संबंध है।
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बासल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन अंतिम स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।