बैरकपुर, 18 सितम्बर ।

विश्वकर्मा पूजा के दिन पतंगबाजी के दौरान कल्याणी एक्सप्रेसवे पर खड़दह के निकट एक पूर्व सैनिक की चीनी मांझे की चपेट में आकर मौत हो गई। मांझे से गला कटने के बाद अत्यधिक रक्त बहने के कारण उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बंदीपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़ा रुख अपनाते हुए बीती रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों को विभिन्न थानों के सम्मिलित प्रयास के द्वारा विशेष अभियान चलाकर पकड़ा गया। इस अभियान में खड़दह थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ा। न्यू बैरकपुर थाना पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, मोहनपुर थाना पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया तथा टीटागढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा।

इन सभी के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चीनी मांझा और उससे जुड़ी सामग्री बरामद की गई। सभी आरोपितों को बैरकपुर अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि चीनी मांझे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । प्रतिबंध के बावजूद इसकी खुलेआम बिक्री और उपयोग आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है।