
कोलकाता, 03 अक्टूबर । रेलवे सुरक्षा बल ने पूर्व रेलवे क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते’ के तहत पांच बच्चों को सुरक्षित बचाया है। इनमें तीन बच्चियां भी शामिल हैं।
रेलवे की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, गुरुवार को आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय तीन बच्चे, जिनमें दो लड़कियां भी थीं, अपने परिजनों से अलग हो गए थे। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल ने उन्हें सुरक्षित अपनी निगरानी में लिया। उसी दिन आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अकेले घूम रही एक बच्ची को भी आरपीएफ ने बचाया।
इसके अलावा, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस (12346) में बिना किसी उद्देश्य के इधर-उधर घूमते हुए एक नाबालिग लड़के को भी जवानों ने पकड़ा और सुरक्षित बाहर निकाला।
सभी बच्चों को आगे की कार्रवाई और सुरक्षित संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मकसद उन बच्चों को बचाना है, जो यात्रा के दौरान परिवार से बिछड़ जाते हैं या असुरक्षित परिस्थिति में मिलते हैं।