
नई दिल्ली, 19 सितंबर । दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (डीयूएसयू) चुनाव में शुक्रवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।एक दिन पहले गुरुवार को पूरे दिन चला मतदान शाम 7.30 बजे पूरा हुआ। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए अभाविप के आर्यन मान, एनएसयूआई की जॉसलिन नंदिता चौधरी और एसएफआई-एआईएसए गठबंधन की अंजलि के बीच कांटे की टक्कर है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों से 2.75 लाख से ज्यादा छात्र मतदाता हैं। इस चुनाव में प्रमुख चार पदों पर कुल 21 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।