
पूर्वी सिंहभूम, 17 सितंबर । गोलमुरी थाना क्षेत्र के महेंद्र अपार्टमेंट में बुधवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले कारोबारी ऋषभ सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया और करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के संबंध में कारोबारी ऋषभ सिंह ने पुलिस को बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अपने परिवार के साथ वर्कशॉप में पूजा-अर्चना करने गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चार अलमारियों के ताले तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये नगद चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।