
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे उद्घाटन
कोलकाता, 3 अक्टूबर। समर्पण ट्रस्ट द्वारा आयोजित “सीए गौरव सम्मान समारोह – 2025” का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर (रविवार) सुबह 11 बजे को द बालीगंज मैदान, कोलकाता में किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के पूर्व अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल मौजूद रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ईआईआरसी के चेयरमैन विष्णु कुमार तुलस्यान और उद्योगपति आकाश्य बिनजराजका शामिल होंगे।
इस अवसर पर वर्ष 2025 की सीए परीक्षा में दोनों ग्रुपों में सफल लगभग 200 परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन का संचालन एफसीए रश्मि बिहानी करेंगी, जबकि स्वागत समिति के अध्यक्ष आर. एन. रुस्तगी होंगे।
समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए एन. के. अग्रवाल और महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बताया कि यह समारोह युवाओं में शिक्षा, प्रोफेशनल उत्कृष्टता और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करेगा। संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट से जुड़े अविनाश गुप्ता, पवन खेतान, विशाल केडिया, डॉ. जयप्रकाश मिश्र, मनीष बजाज, आनंद ढेडिया, संजय जैन, संजय रूंगटा और आदित्य सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।