
रामगढ़, 3 अक्टूबर । रामगढ़ – बोकारो मार्ग पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकीपोना चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को के रौंद दिया।
जानकारी के अनुसार चितरपुर से रामगढ़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ग्लैंजा कार छोटकीपोना चौक पर खड़े कई स्थानीय लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। इससे कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सबसे पहले कार ने खड़े मोटरसाइकिल पर सवार अक्षय कुमार, नंदन कुमार को जोरदार टक्कर मारी। इससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद कार ने ट्यूशन पढ़ाने जा रहे सतवन कुमार और उसके साथ खड़े अभिषेक कुमार एवं उसकी नानी को भी जोरदार टक्कर मार दी।
इससे वे तीनों लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए। उसके बाद कार एक ठेले को टक्कर मारते हुए सीधे एक पेड़ से जा टकराई। कार की गति इतनी ज्यादा थी कि पेड़ भी उखड़ गया। जिससे कार में सवार दो लोगों को भी काफी चोटे आई हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए कई घायलों को रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर, हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और काफी मशक्कत के बाद परिचालन शुरू हो सका।