पश्चिम मेदिनीपुर, 18 सितंबर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा एक नंबर ब्लॉक के माधवपुर के बेलगेड़िया गांव में फुचका (गोलगप्पे) खाने के बाद अचानक बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। देर रात तक गांव और आसपास के इलाकों में उल्टी-दस्त के कई मामले सामने आए, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को गांव के कई लोगों ने एक साथ फुचका खाया था। रात होते-होते करीब 35 लोग बीमार पड़ गए। उनमें से लगभग 20 लोगों को खीरपाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का उपचार गांव में ही किया जा रहा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग एक ही समय में फुचका खा रहे थे और कुछ घंटों के भीतर सभी में बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगे। प्रभावितों में केवल माधवपुर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हैं।

डॉक्टरों की प्राथमिक जांच में यह मामला खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइजनिंग) का बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फुचका विक्रेता का सामान कहां से लाया गया था।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और बीमार लोगों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।